आगामी बोर्ड परीक्षाओं हेतु सभी छात्र छात्राएं अपना ध्येय निर्धारित कर उसी क्रम में मेहनत करें –जिलाधिकारी

बोर्ड परीक्षाओं में कमजोर बिदुओं को अपनी ताकत बनाने पर जोर दें व नियमित अभ्यास से ही सफलता मिलेगी।
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
16 नवम्बर 2022
जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे 10वीं व 12वी के छात्र छात्राओं से वार्ता की एवं डिजिटल क्लासेज का निरीक्षण करते हुए उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के दौर में सभी को आगे निकलना है जिसके लिए प्रथम पावदान शिक्षा है, जिसके लिए सभी अग्रसारित रहते हुए पढ़ाई करते हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अपनी शिक्षा के कमजोर बिंदुओं को पहचान कर उनपर कार्य करते हुए उन्हें मजबूत कर आगे बढ़ कर आने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यालय की अन्य कक्षाओं का भी निरीक्षण किया जिसमें सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। इस दौरान प्रधानाचार्य नवोदय विद्यालय द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत बाउंड्री को ऊंची किये जाने व कटीले तार लगाए जाने हेतु अपील की, इसी क्रम में कम्प्यूटर लैब हेतु कंप्यूटर की मांग, रास्ते पर अतिक्रमण हटाये जाने, स्ट्रीट लाइट, कराये गए पैच वर्क की गुणवत्ता, होम गार्ड्स की तैनाती, शिक्षक भवन का निर्माण, 02 अतितिक्त क्लास रूम की आवश्यकता के सबंध में बताया, जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सहित शिक्षक उपस्थित थे।