उत्तर प्रदेशलखनऊ

अमृत सरोवर, प्राथमिक विद्यालय कुच्छी का किया निरीक्षण, दिये आवश्य दिशा निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
13 अक्टूबर 2022

जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में उपायुक्त श्रम रोजगार अधिकारी हरीशचन्द्र द्वारा अमृत सरोवर कुच्छी, प्राथमिक विद्यालय कुच्छी, विद्यालय में बने रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत सरोवर के समय से निरीक्षण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये, उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये, वहीं उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कुच्छी का निरीक्षण करते हुए विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में शतप्रतिशत पूर्ण की जाये, बच्चों को समय से मध्यान्ह भोजन कराया जाये, मध्यान्ह भोजन में मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये, विद्यालय में बच्चों को पाठ्य पुस्तके आदि उपलब्ध करायी जाये, सभी बच्चें प्रतिदिन यूनीफार्म पहन कर विद्यालय में आये तथा सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button