उत्तर प्रदेशलखनऊ

सरस्वती स्कूल के बच्चों ने नशा मुक्ति रैली निकाली

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर

रूरा कानपुर देहात रूरा कस्बा क्षेत्र में युवा कल्याण विभाग के द्वारा व रानी लक्ष्मीबाई महिला मंगल दल अध्यक्षा अनामिका तिवारी द्वारा इन्जुआ रामपुर ग्राम के सरस्वती स्कूल से नसामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत युवा मण्डल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह के साथ मिलकर रैली निकली गयी जिसमे बच्चों ने आकर्षक पोस्टर व तख्ती लिए व नशा से नाता तोड़ो परिवार से नाता जोड़ो, नशा बड़ा शैतान है इंसान को बना देता हैवान है, हम सब का है एक ही सपना नशा मुक्त हो भारत अपना टीबी कैंसर मौत की सीढ़ी बंद करो तंबाकू बीड़ी आदि नारे लगाते हुए गांव मे रैली निकली व लोगों को नशा छोड़ने की शपथ दिलाई गई मण्डल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने बताया की धूम्रपान परिवार मे कलह का कारण बन जाता है तंबाकू व धूम्रपान करने से कैंसर जैसी घातक बीमारियां हो जाती है कार्यक्रम मे पंचायत सहायक जगदीश सिंह अंकित कुमार संजना सिंह मानसी सिंह दीक्षा कुशवाह सानिया हरगोविंद सिंह मंगल दल सचिव अजीत प्रताप सिंह आदि रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button