कानून

40 वर्षीय युवक का शव पहुँचा गाँव परिजनों ने थाने गेट पर काटा हंगामा!

गाँव मे शव पहुँचते ही एकत्रित हुए भीड़ तीन थानों का फोर्स व पीएसी बल रहा मौजूद !

ग्लोबल टाइम्स 7न्यूज़ नेटवर्क डिजिटल मीडिया संवाददाता प्रभाकर अवस्थी शिवराजपुर

क्षेत्र के मैनावती मार्ग के समीप सोमवार देर रात युवक का शव मिला राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था मंगलवार को शव के गांव पहुंचने पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा सूचना पर पहुंची कई थाने की पुलिस व पीएसी ने हालात पर काबू पाया तथा परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराकर अंतिम संस्कार कराया
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदियांपुर गांव निवासी कमलेश उम्र 40 वर्ष पुत्र रामबाबू सोमवार दोपहर घर से निकला था देर शाम तक घर वापस ना होने पर परिजनों ने आसपास तलाश की किंतु उनका कोई पता न चल सका देर शाम कुछ राहगीरों द्वारा पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कमलेश के रूप में के रुप मे की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था मंगलवार दोपहर कमलेश का शव जब गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया बवाल की आशंका के चलते चौबेपुर बिल्हौर थानों का फोर्स व पी ए सी बुला ली गई काफी देर हंगामा के बाद रिपोर्ट दर्ज करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ तब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली मृतक की पत्नी रश्मि ने बताया कि उनके तीन लड़के अमित 15 वर्ष अमन 13 वर्ष अनमोल 10 वर्ष तथा एक पुत्री तनु 14 वर्ष है मृतक कमलेश इलेक्ट्रिक बिल्डिंग करने का काम करता था मुखिया की मौत के बाद घर में कोई कमाने वाला नहीं बचा थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह परिहार ने बताया की पत्नी रश्मि की तहरीर पर बेहटा गांव निवासी 2 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button