कानपुर नगर जनपद से स्मार्ट विलेज में सिर्फ तीन मुखिया जायेंगे लखनऊ,करेंगे प्रशिक्षण में प्रतिभाग !

जनपद की ५९० ग्राम पंचायतों में कुल ०३ ग्राम प्रधान प्रधान प्राप्त करेंगे स्मार्ट विलेज प्रशिक्षण!
शिवराजपुर की दो, कल्याणपुर से एक ग्राम पंचायत का हुआ चयन !
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क टीम कानपुर आउटर।
जनपद कानपुर के ५९० ग्राम पंचायतों में तीन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों स्मार्ट विलेज ट्रेनिंग हेतु लखनऊ जायेंगे,
कानपुर नगर जनपद से डीपीआरओ कमल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में दस ब्लाकों की ५९० ग्राम पंचायतों से दो ब्लाक की सिर्फ तीन पंचायतों से ग्राम प्रधानों का चयन किया गया है, जहां जनपद के विकास खंडों में कल्याणपुर से एक, व शिवराजपुर विकास खंड से दो सहित जनपद के कुल तीन ग्राम प्रधान स्मार्ट विलेज का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे,

इधर शिवराजपुर खंड विकास अधिकारी आर के उपाध्याय द्वारा बताया गया कि विकास खंड की ग्राम पंचायत सैलाहा व रौतापुर खुर्द की ग्राम पंचायतों को स्मार्ट विलेज के रूप में जनपद व शासन से स्तर चयन किया गया है, चयनित ग्राम पंचायतों से ग्राम प्रधान स्मार्ट विलेज का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निर्धारित समय में लखनऊ प्रशिक्षण प्राप्त करने जायेंगे ।