स्वास्थ्य
शिवराजपुर बीडीओ द्वारा कराई गई छतरपुर दूधेश्वर मंदिर, खेरेश्वर मंदिर में सफाई व्यवस्था !

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क टीम
प्रभाकर अवस्थी
शिवराजपुर,
खंड विकास अधिकारी आर के उपाध्याय द्वारा विकासखंड के ग्राम छतरपुर के दूधेश्वर मंदिर, खेरेश्वर मंदिर में भादो मास के आखिरी शनिवार को सिंगार पूजा के आयोजन में आज दिनांक 9/ 9 /20 22 को चलाया गया विशेष सफाई अभियान, जिसमें 20 से 25 सफाई कर्मचारी लगाए गए , बीडीओ द्वारा सफाई कर्मचारियों के जरिए मेला परिसर एवं मंदिर आने जाने वाले लोगों किसी भी प्रकार की समस्याओ से दिक्कत नहीं हो इसका पूरा इंतजाम कराने के लिए पंचायत अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश जारी किया जा चुका है,
