चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर महिला गंभीर घायल

हाईवे रोड मंडी समिति के सामने हुई दुर्घटना, चालक एक अस्पताल में भर्ती कराने के बाद भागा
ग्लोबल टाइम्स -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। स्थानीय हाईवे रोड मंडी समिति के सामने बुधवार को अपराहन चार पहिया वाहन ने एक महिला को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई वाहन चालक ने महिला को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया और इसके बाद मौके से भाग निकला महिला को उसकी एक नजदीकी रिश्तेदार नहीं जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे रेफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समय पुर निवासी सपना 40 वर्ष पत्नी अजय कुमार बुधवार को अपराहन करीब ढाई बजे सब्जी लेने के लिए अपने घर से पैदल जा रही थी, जैसे ही वह मंडी समिति के सामने हाईवे रोड पार करने लगी। उसी समय एक चार पहिया वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी ,जिससे वह रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में वाहन चालक ने महिला को जेसीज चौराह के समीप स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया और इसके बाद वह महिला को छोड़कर मौके से निकल गया। इसके बाद महिला ने अपने एक नजदीकी रिश्तेदार दिनेश कुमार तिवारी को दूरभाष के माध्यम से बुलाया। जिस पर रिश्तेदार ने महिला को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने सिर व पैरों में गंभीर चोटों को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया।





