राजस्व वृद्धि हेतु सरकारी विभाग जीएसटी कराएं पंजीकरण एवं टीडीएस अवश्य काटे

संबंधित अधिकारी मजदूरों का कराएं पंजीकरण: जिलाधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
16 अगस्त 2022
माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2022 को संपन्न समीक्षा बैठक के अनुक्रम में राजस्व वृद्धि के प्रयास में सरकारी विभागों द्वारा कराए गए कार्यों एवं खरीद पर किए गए भुगतान पर जीएसटी अधिनियम की धारा 51 के प्राविधानों के अनुसार जीएसटी से संबंधित टीडीएस काटे जाने, पंजीयन किए जाने एवं रिटर्न gstr-7 दाखिल किए जाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को द्वारा जानकारी दी गई, बैठक में जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अध्यक्षता की गई, जिसमें 200 से अधिक आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया,
बैठक में टीडीएस न काटने एवं जीएसटी पंजीयन लेने पर दंडात्मक प्रावधानों से भी अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मजदूरों का पंजीकरण अवश्य करा लें, जिससे उनको लाभ मिल सके, बैठक में जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, उपायुक्त राज्य कर डीडी शुक्ला, सहायक आयुक्त राज्य कर एके सिंह, राज्य कर अधिकारी मुकेश कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, महिला सीएमएस वंदना सिंह समस्त खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।