अज्ञात कारणों से तीन बसों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान !

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 08 सितंबर 2025* 
*#औरैया 08 सितंबर।*  सदर कोतवाली क्षेत्र के सत्ती तालाब में रविवार की देर रात एक हादसा सामने आया, जहां अज्ञात कारणों से तीन प्राइवेट बसों में भीषण आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया, जिससे एक स्कूल से संबद्ध बस पूरी तरह जलकर राख हो गई, जबकि दो अन्य डीलक्स बसें भी आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
    स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के समय बसों में कोई  मौजूद नहीं था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन बस मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।वही आप को बता दें जानकारी के अनुसार ये बसें रोज की तरह सत्ती तालाब पर खड़ी थीं। देर रात अचानक बसों से आग की लपटें उठने लगीं। एक बस में मौजूद हेल्पर ने आग देखकर तुरंत अपने मालिक हिमांशु दीक्षित, पुत्र रामनरेश दीक्षित को सूचित किया। हिमांशु की दो डीलक्स बसें और मनीष मिश्रा पुत्र राजेंद्र कुमार की एक बस इस हादसे का शिकार हुईं।
     इस संबंध में सीएफओ तेजवीर सिंह ने बताया, हमें रात करीब 12:30 बजे सूचना मिली कि सत्ती तालाब के पास बसों में आग लग गई है। हम लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने आगे कहा कि आग लगने का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
 
				 
					 
					





