प्रशासन व पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा कूटरचना करके नकली डीएपी बनाने व बेचने वाले 05 अभियुक्तगण गिरफ्तार !

                                                                                          कब्जे से लगभग 1000 बोरी नकली डीएपी (अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रुपयें बरामद 
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 31 अगस्त।*                                                     *#औरैया।*  अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए  पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया आलोक मिश्र के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर अशोक कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 31 अगस्त 2025 को थाना कोतवाली औरैया व स्वाट की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा कुटरचना करके नकली डीएपी बनाने- बेचना वाले 05 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
   .दिनांक 30 अगस्त 2025 शनिवार को जिलाधिकारी औरैया के आदेशानुसार नायब तहसीलदार औरैया, जिला कृषि अधिकारी औरैया व थाना प्रभारी कोतवाली औरैया पुलिस की तीन सदस्यीय टीम गठित कर अनियमिता पाये जाने की दशा मे उर्वरक (अर्काबनिक कार्बनिक या मिश्रित) नियत्रण आदेश 1985 के प्राविधिनो के अंतर्गत विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिसमे शैलेन्द्र कुमार वर्मा अधिसूचित प्राधिकारी/जिला कृषि अधिकारी औरैया द्वारा कुछ अभियुक्तगणों द्वारा अवैध गतिविधि तथा कूटरचना करके नकली डीएपी बनाया जाना, नकली डीएपी को कृषको को बेचना, और सादी बोरी से ब्रान्डेड बोरी में डीएपी के रुप में पैक करना, कृषको के उत्पादन को नुकसान पहुँचाने की सूचना के सम्बन्ध में उक्त सयुक्त टीम द्वारा जालौन रोड पैगम्बरपुर औरैया पर स्थापित एक गोदाम को चाभी मगवाकर खोला गया था। जिसमे सादी अनब्राडेड पैक बोरिया एनएफएल डीएपी इपको डीएपी एवं ध्रुवा पोटाश बोरी मे ध्रुवा बायोफयूल प्रालि बरेली की पायी गयी जिसके संबंध मे कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नही किया गया तथा बरामद समस्त सामग्री को राजकीय कृषि बज भण्डार भाग्यनगर के गोदाम मे रखवाने के उपरांत सील किया गया,तथा बरामदगी के आधार पर दिनांक  31 अगस्त 2025 को थाना कोतवाली औरैया पर मुकदमा विभिन्न धाराओं 318(4)/338/336(3)/336 (4) बीएनएस व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम बनाम शनि चौहान, नीरज चौहान,चरन सिंह, सुनील चौहान,चीनू चौहान के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर थाना कोतवाली औरैया व स्वाट की सयुंक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को जालौन चौराहे के पास से टाटा पंच कार स्लेटी रंग यू0पी0 79 ए ई 2167 सहित समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। अभियुक्तगण द्वारा कूटरचना करके नकली डीएपी बनाना व बेचना का अपराध किया जाता है।
*पूंछतांछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम नकली खाद बनाकर आस पास के गांव मे उक्त कार से घूमफिर कर किसानों को बेचकर मुनाफा कमाते है। जनपद बरेली से खाद की छपी हुई बोरियां तथा कच्चा माल खरीद कर जालौन रोड पर स्थित होटल एवरग्रीन के पास एक गोदाम में रखते है, फिर वहीं पर हम लोग कच्चे माल से नकली खाद तैयार कर बेरियों मे भरकर व सिलकर अपने उपकरण लेकर वापस चले जाते थे। इसके बाद हम लोग अपने अपने क्षेत्रो मे घूमफिर कर इसी नकली खाद को किसानो को असली खाद वताकर कम दामो मे बेचते है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*                                     *औरैया।*  शनि चौहान पुत्र बीरेन्द्र सिह निवासी गोबिन्दनगर औरैया थाना कोतवाली औरैया जिला औरैया, 
नीरज चौहान पुत्र रमेश सिह चौहान निवासी लोहिया नगर दिबियापुर थाना दिबियापुर जिला औरैया, सुनील चौहान पुत्र अहिवरन निवासी ग्राम दुर्वाशपुर थाना कोतवाली औरैया जिला औरैया,चीनू चौहान पुत्र नरेश सिंह चौहान निवासी आर्य नगर औरैया थाना कोतवाली औरैया जिला औरैया व चरन सिंह पुत्र दीवान सिह निवासी ग्राम चलेटी थाना भर्थना जिला इटावा शामिल रहें। पकड़े गये आरोपितों का आपराधिक इतिहास बताया जाता है। 
*अभियुक्तों के कब्जा सेबरामदगी* 
इफ्को डीएपी- 192 बोरी एनएफएल डीएपी- 198 बोरी,अनब्राडेड सादी -272 बोरी, ध्रुवा पोटाश(बायोफयूल प्रालि )- 251 बोरी,इफ्को डीएपी खाली- 23 बोरी,धागा(सिलाई मे प्रयोग होने वाला), एक टाटा पंच कार स्लेटी रंग (यू0पी0 79 ए ई 2167)
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*                                                   प्रथम स्वाट/सर्विलांस टीम उ0नि0 प्रशान्त सिंह मय टीम,प्र0नि0 कोतवाली औरैया राजकुमार सिंह मय टीम शामिल रहें।
 
				 
					 
					





