उत्तर प्रदेश

भूमाफियाओं की सरपरस्ती से जलनिकास के मूल रास्ते हुए बंद

Breaking


अतिवृष्टि से हुए जल भराव के कारण कस्बे के नागरिक परेशान होने को मजबूर

राकेश कुमार मिश्रा

*ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क टीम, कानपुर देहात*

*26 अगस्त 2025*

            शिवली , कानपुर देहात | विगत रविवार व सोमवार को हुई जोरदार वारिस ने शिवली नगर पंचायत के कयी वार्डों को टापू के शक्ल में दब्दील करते हुए नागरिकों को घर के अंदर रहने को मजबूर कर दिया है | जल निकास के मार्गों को भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से अवरुद्ध कर देने के कारण कस्बाई नागरिकों को नाहक मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है | बतातें चलें कि पूर्व में बरसात का जल कल्यानपुर शिवली मार्ग के किनारे बने नाले से पास में स्थित तालाब में जाता था उस तालाब से शिवली चौबेपुर मार्ग पर बनी हुई बड़ी पुलिया के निकल कर कड़ेर तालाब जो काफी विस्तृत क्षेत्रफल में था,में जाता था जहाँ से होता हुआ ताराचंद इंटर कालेज के पीछे से पान्डव नदी में निकल जाता था, तब इस तरह की परेशानी नागरिकों नहीं होती थी, किन्तु कुछ समय पूर्व भूमाफियाओं की नजर वेश कीमती कड़ेर तालाब पर पड़ी और उसके भूभाग पर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अवैध कब्जा शुरू कर दिया गया, बरसात के जल के निकास का मूल मार्ग शिवली चौबेपुर मार्ग पर स्थित उस बड़ी पुलिया को ही अवैध कब्जेदारों ने बंद कर दिया वर्तमान में आज भी उसके अवशेष खुदाई करने पर मिल जाएंगे, इसके साथ ही भविष्य में कोई अधिकारी कोई प्रशासनिक कार्यवाही न कर सकें उससे बचने के लिए अंबेडकर जी की मूर्ति को स्थापित कर दिया गया, यह सभी कुछ तत्कालीन प्रशासन की जानकारी में होता रहा किसी ने भी कोई कार्यवाही नहीं की, जलनिकास का मुख्य मार्ग कड़ेर तालाब को भूमाफियाओं द्वारा कयी भागों में बांटकर टुकड़ों में परिवर्तित कर दिया गया और जलनिकास के लिए कुछ दिन पूर्व बनाए गए नाले को भी पाटकर बंद कर दिया गया, वर्ष 2020 में सामाजिक कार्यकर्ता कस्बा निवासी स्व० मेवालाल कश्यप ने आमजनता की परेशानियों के निराकरण हेतु इस प्रकरण को तत्कालीन उपजिलाधिकारी मैंथा तथा जिलाधिकारी कानपुर देहात के समक्ष कयी बार उठाया और पूर्व में बंद किए गए जलनिकास के रास्तों को खुलवाने का आग्रह किया जिसपर आश्वासन तो दिया गया किंतु अफसरों द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसका परिणाम प्रतिवर्ष नगर पंचायत शिवली के शंकर नगर, शिवाजी नगर, गांधीनगर, सुभाष नगर, साकेत नगर के निवासियों को भोगना पड़ रहा है | नगर पंचायत शिवली द्वारा की गई जलनिकास की व्यवस्था वर्तमान स्थिति को देखते हुए नाकाफी है, अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार ने इस समस्या से अतिशीघ्र निजात दिलाने का आश्वासन दिया है, लेकिन जब तक पूर्व मार्ग पर हुए अवैध कब्जों से मार्ग को अवमुक्त नहीं कराया जाएगा तब इस समस्या स्थाई समाधान संभव नहीं होगा |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button