शिक्षक के जीवन में अवकाश नहीं होता,जब तक वह जीवित रहता है,तब तक समाज व राष्ट्र के लिए अपने जीवन को समर्पित करते हुए कार्य करता है । सांसद देवेंद्र सिंह भोले

Breaking
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएम औरैया भी मौजूद रहे*
आईएएस चेतन अवस्थी ने भी रिटायर्ड शिक्षक के कार्यों की प्रशंसा की
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम सहायल/लहरापुर औरैया संवाददाता राकेश कुमार दुबे
शिक्षक के जीवन में अवकाश नहीं होता है वह सरकारी सेवा से समय निश्चित तारीख से अवकाश तो ले लेता है लेकिन जब तक वह जीवित रहता है तब तक वह समाज व राष्ट्र के लिए अपने जीवन को समर्पित करते हुए कार्य करता रहता है उक्त विचार जिले के विकासखंड सहार के पुलन्दरपुर लहरापुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत हो रहे वरिष्ठ शिक्षक रमेश सिंह भदौरिया की सेवानिवृत्ति कार्यक्रम व सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि जिले के जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनप्रिय अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रमेश सिंह के लिए कहीं तथा उनसे आग्रह करते हुए कहा कि अब उन्हें नई ऊर्जा के साथ समाज में रहकर समाज व राष्ट्र की सेवा अभी से जीवन में करनी है समारोह में पधारे बीजीएम महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर अजब सिंह यादव ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है वह समाज का प्रदर्शन भी होता है वह जब तक जीवित है वह रिटायर्ड नहीं होता है स्थानीय बेल्हूपुर निवासी आईएएस अधिकारी चेतन अवस्थी ने भी रिटायर प्रधानाचार्य के शिक्षक कार्यों की प्रशंसा की तथा नए जीवन की शुभकामनाएं भी दी अन्य अतिथियों तथा विकासखंड के सहयोगी स्टाफ शिक्षकों ने उन्हें माल्यार्पण तथा अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया तथा उनके शिक्षक कार्यकाल की प्रशंसा तथा अपना अभिन्न सहयोग भी बताया समारोह का संचालन कुशल संचालक राम जी मिश्रा कंचौसी निवासी ने किया समारोह में महिला शिक्षकों के साथ कई वरिष्ठ शिक्षक तथा दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा, पूर्व थाना अध्यक्ष सहायल अमर बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष सहायल सोनू मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, अजय शुक्ला, गुड्डू राजावत, राजू कुशवाहा, रामाशंकर शर्मा, राजा तिवारी, सर्वेश पाल, सहित सैकड़ो गणमान्य उपस्थित रहे।