
ओस्ताज बाबा मेला व 152 वां दंगल संपन्न हुआ
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के गांव कमली खेड़ा में हमारे पूर्वज पहलवान ओस्ताज बाबा दंगल का 152 वां आयोजन आप सभी के आशीर्वाद से सम्पन्न हुआ दंगल प्रारंभ में कुंवारी नैना गौतम द्वारा वीर रस आल्हा गायन हुआ तत्पश्चात पूजन कर दंगल प्रारंभ हुआ दंगल में देश प्रदेश ज़िले के पहलवानों द्वारा कुश्ती का आनंद जनता को मिला दिल्ली हरियाणा से आई ओलम्पिक स्तर की महीला पहलवानों ने भी अपने दांव पेंच दिखाएं दंगल मेरे निवेदन को स्वीकार कर दंगल में पधारे मुख्य अतिथि के रूप में भगवंतनगर विधायक दादा आशुतोष शुक्ला जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता दादा आशु बाजपेई गोरैया एवं पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत बीघापुर दादा गोविंद नारायण शुक्ल जी,राजू शुक्ल जी पूर्व प्रधान रैथाना,किसान यूनियन जिला अध्यक्ष छोटे भाई पवन शुक्ल जी,एस ओ बारा यतिन्द्र नाथ मिश्रा जी उपस्थित रहे इस गौरवशाली छण में संजय शुक्ला घाटमपुर,संजय तिवारी जी,उदल फ़ौजी जी,प्रधान रुझीयाई मौजूद रहे, वर्तमान प्रधान जीतू यादव,पूर्व प्रधान, दुर्गेश यादव सारु खेड़ा एवं युवा समाजसेवी दीपू पटेल का दंगल कार्यक्रम में उपस्थित रहे दंगल कार्यक्रम सहायक के रूप में नकुल पटेल,संदीप शर्मा कैप्टन,धर्मेंद्र पटेल,शतीस राजपूत,धुन्नी पासवान, बहादुर पासवान,बौवा, ठाकुर,अभीषेक,अंकुर का सहयोग प्राप्त रहा.
दंगल रेफरी चौहान जी बारा, कल्लू पासवान कमली खेड़ा रहे दंगल कार्यक्रम के पूर्ण संचालन चाचा भारत सिंह द्वारा हुआ आप सभी के मिले अपार सहयोग का दंगल आयोजक कमलेश कुमार शुक्ला ने कहा दूर दराज से दंगल की सोभा बढ़ाने आए समस्त दुकान दार भाईयों एवं जनता जनार्दन का बहुत बहुत आभार धन्यवाद दंगल कार्यक्रम में जिस भाई का जो भी सहयोग रहा और मैं नाम नहीं ले पाया उनका भी बहुत बहुत धन्यवाद् ।।