उपराष्ट्रपति ने देशवासियों से चुनावों में उत्साहपूर्वक मतदान करने की अपील कहा- लोकतंत्र में प्रजा सर्वोपरि!

कहा- लोकतंत्र में प्रजा सर्वोपरि है, आपका वोट तय करेगा भारत का वर्तमान और भविष्य
मतदान अवश्य करें, यह मौका बिल्कुल ना चूकें – उपराष्ट्रपति
मैंने हर बार वोट दिया है, इस बार भी दूँगा – उपराष्ट्रपति
Global times7news,
07 MAY 2024 12:50PM by PIB Delhi
माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने देशवासियों से चुनावों में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है। दूरदर्शन को दिए एक वीडियो संदेश में उन्होने कहा कि वोट देना नागरिक का अधिकार है और कर्तव्य भी है। आपका वोट शासन व्यवस्था में आपकी भागीदारी को सुनिश्चित करेगा।
उपराष्ट्रपति के संदेश का मूलपाठ निम्न है-
“मेरा अनुरोध!
लोक सभा और विधान सभा चुनाव में वोट अवश्य करें, हर हालत में करें।
प्रजातंत्र में प्रजा हमारी मालिक है, प्रजा सर्वोपरि है। आपका वोट तय करेगा भारत का वर्तमान, भारत का भविष्य!
वोट देना आपका अधिकार है, वोट देना आपका कर्तव्य है।
आपका वोट शासन व्यवस्था में आपकी भागीदारी को सुनिश्चित करेगा, और यही भागीदारी हमारे देश की ताक़त बनेगी, रीढ़ की हड्डी बनेगी।
आपका वोट ही है जो शासन की रूपरेखा,अर्थव्यवस्था की स्थिति, दुनिया में हमारी ताक़त को परिभाषित करेगा।
मैं सभी को और विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं को आह्वान करता हूं कि वे मतदान अवश्य करें। यह मौका बिल्कुल ना चूकें, इसका अफसोस ज़िंदगी भर आपको परेशान करेगा। मैंने हर बार वोट दिया है।
इस बार भी दूँगा। आप भी दें।
जय हिन्द!”






