उत्तर प्रदेश

बीएसए ने समीक्षा बैठक कर नामांकन बढ़ाने पर दिया जोर

रैली व गोष्ठी के माध्यम से नामांकन अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान को मिले गति-बीएसए

जीटी-7, नारायण किशोर पोरवाल सिटी रिपोर्टर औरैया।
09 अप्रैल 2024

#औरैया।

शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने व स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नामांकन बढ़ाने, कायाकल्प सहित मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) व जिला समन्वयक के साथ बीएसए कार्यालय में समीक्षा बैठक की।
बैठक में परिषदीय विद्यालयों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं सहित निपुण भारत मिशन व कायाकल्प सहित विभिन्न बिंदुओं की बिंदुवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होनें स्कूल चलो अभियान को गति प्रदान करने के लिए रैली, पीटीएम बैठक, एसएमसी बैठक के माध्यम से जागरूकता फैलाने की बात की व लक्ष्य के अनुरूप नामांकन हो इसके लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए। उन्होनें स्कूल चलो अभियान रैली तथा विभिन्न बैठकों पीटीएम, एसएमसी के दौरान मतददाताओं को जागरूक करने की भी बात कही। स्कूल में शिक्षण के दौरान समय सारणी का प्रयोग कराने पर जोर दिया एवं विभाग द्वारा दिये गए दिशा निर्देश के क्रम में शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों व एसआरजी को दिया।
बीईओ को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि वह भ्रमणशील रहकर नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान यदि कोई अध्यापक बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित पाया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। बैठक के दौरान विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत मूलभूत सुविधाओं से संतप्तीकरण की स्थिति, कायाकल्प निर्माण कार्य, सामुदायिक सहभागिता, जर्जर विद्यालयों की समीक्षा, समेकित शिक्षा, गुणवत्ता शिक्षा, पुस्तक वितरण समीक्षा, मतदान केंद्रों वाले विद्यालयों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, युडाईज आदि पर चर्चा की गई। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव, शिव सिंह, दाताराम, अल्केश सकलेचा, प्रवीण कुमार, उपेंद्र विश्वकर्मा व एसआरजी सुभाष रंजन दुबे, सुनील दत्त राजपूत, अलका यादव व डीसी अंकुर गुप्ता मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button