अथक प्रयास के बाद आज तीसरे दिन डूबे हुए बच्चे का मिला शव

शनिवार को खेलते समय गहरे तालाब में गिर गया था ढाई वर्षीय मासूम
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उपजिला संवाददाता
19 फरवरी 2024
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नहरीवरी गाँव के पास बच्चों के साथ खेल रहा एक ढाई वर्षीय बच्चा अचानक पास में स्थित एक गहरे तालाब में गिर गया और कुछ ही देर बाद पानी की गहराई में चला गया | परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर शिवली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन पम्पिंग सेटों के द्वारा तालाब को खाली कराकर बच्चे के शव को खोजने का प्रयास शुरू किया गया जिसमें आज तीसरे दिन पुलिस ने सफलता हासिल कर बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया | बताते चलें कि 17 फरवरी 2024 को कोतवाली क्षेत्र के नहरीवरी गाँव निवासी झपट्टानाथ का ढाई वर्षीय बच्चा अमित गाँव के पास स्थित तालाब के पास गाँव के ही बच्चों के साथ खेल रहा था तभी खेलते खेलते अचानक तालाब में गिर गया जब तक साथ खेल रहे बच्चों द्वारा घरवालों को खबर दी जाती तब तक काफी देर हो चुकी थी और अमित गहरे पानी में डूब चुका था, परिजनों तथा गाँव के नागरिकों द्वारा बच्चे की काफी तलाश की गई किन्तु सफलता न मिलने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई जिस पर त्वरित गति से घटना स्थल पर पहुँच कर पुलिस द्वारा डूबे हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई चूंकि तालाब की गहराई अधिक होने के कारण पानी के निकासी हेतु तीन पम्पिंग सेटों की मदद ली गई, कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि तीन दिन के अथक प्रयास से आज डूबे हुए बच्चे का शव बरामद करने में सफलता मिल सकी है, बच्चे का शव बरामद होने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है | परिजनों की तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी, बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |