लखनऊ
देवरानी जेठानी मंदिर में रासलीला का आयोजन

प्रभाकर अवस्थी, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क
शिवराजपुर। विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत देवरानी जेठानी मंदिर भौसना प्रांगण में रासलीला का
विशेष आयोजन किया जा रहा है जहां आज नरसी भक्त की लीला का मंचन वृंदावन के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मंडल संचालक कैलाश चंद्र शर्मा के सानिध्य में भक्तों को लीला का दर्शन करवाया गया । इस मौके पर गोपाल शुक्ला पीयूष त्रिवेदी ज्ञान चंद्र दुबे अमन मिश्रा शेखर मिश्रा विमल मिश्रा विमल गुप्ता आदि क्षेत्रिय लोग मौजूद रहे ।
