सरकारी मानक के विपरीत विद्युत विभाग लगवा रहा पोल,,बिना ग्राउटिंग के ही धड्डले से लगाए जा रहे है विद्युत पोल,ग्रामीण कर विरोध

संवाददाता आशीष गुप्ता,ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क
सादुल्लानगर,
बलरामपुर।
विद्युत उपकेंद्र अचलपुर चौधरी के ग्राम पंचायतो में विद्युत आपूर्ति में सुधार हेतु मरम्मत कार्य लगातार चल रहा है । मरम्मत शुरू होने पर निर्बाध रूप से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति हो सकेगी।
विद्युत मरम्मत कार्य व पोल लगाने मे मानक की अनदेखी का आरोप लगाकर क्षेत्र वासियों ने सूचारु विद्युत आपूर्ति पर संदेह ब्यक्त किया है । राधेश्याम,प्रमोद,रवि,पंकज,आदि लोगो ने आरोप लगाया है कि अचलपुर चौधरी से सादुल्लानगर को जाने वाली हाईटेंशन 11000 /लाइन पर हाल ही में लगाए गये खम्भे सरकारी मानक की विपरीत लगाएं गए हैं। जिसे लगाने में गिट्टी, मोरंग, सीमेंट आदि का बिल्कुल प्रयोग नहीं किया गया है। केवल मिट्टी में खड़े कर दिए गए हैं ।जो आने वाले बरसात में ढह जाएंगे। और एक बार फिर से सादुल्लानगर बिना बिजली के अंधेरे में रहने पर मजबूर हो जाएंगा।
क्षेत्र वासियों ने आरोप लगाया है कि बिना ग्राउटिंग के खंबे लगाएं गए हैं। इतना ही नहीं अर्थिंग राड भी हाई टेंशन लाइन के खंभे में नहीं लगाया गया है। इसी तरह सलेमपुर,भेलया मदनपुर में ग्राउटिंग की गई है। लेकिन उसकी गहराई बहुत कम है। मनीष सिंह, नंदन सिंह, राम सिंह वर्मा ,विक्की सिंह आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। कि यहां ग्राउटिंग की गई है। एक- दो फीट की गई है। जबकि मानक के अनुसार खंभे की ग्राउटिंग पांच फीट होनी थी। ग्रामीणों ने विद्युत मरम्मत कार्य के गुणवत्ता की जांच करने की मांग की है ।इस संबंध में अवर अभियंता अचलपुर चौधरी बृजनंदन यादव ने बताया कि उक्त मरम्मत कार्य एनसीसी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है । मरम्मत कार्य के गुणवत्ता की जांच कर मानक विहीन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।