शिवली पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ के दौरान साहिल पुत्र बब्बू के बाएं पैर में एवं मेहताब उर्फ भूरा पुत्र जयकुल हक के दाहिने पैर में लगी गोली पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
ग्लोबलटाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात*
थाना शिवली पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 03 नफर शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया.
बताते चलें कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर, जोन कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर, रेंज कानपुर, प्रशांत कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं के रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना शिवली पुलिस टीम द्वारा सरैया मोड के पास संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चेकिंग की जा रही थी जिस दौरान मैथा नहर की तरफ से आ रही एक सफेद अपाचे मोटरसाइकिल जिस पर सवार तीन व्यक्तियों को पूछताछ हेतु रुकवाने का प्रयास किया गया तो वह नहीं रुके और रोड से कच्चे रोड़ की तरफ भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे..पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई गयी जिसके फल स्वरुप भाग रहे साहिल पुत्र बब्बू निवासी विक्रमपुर थाना चौबेपुर कानपुर नगर के बाएं पैर में, मेहताब पुत्र जय कुल हक निवासी बिकरू खाना चौबेपुर कानपुर नगर के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. तथा तीसरे व्यक्ति इमरान पुत्र स्वर्गीय अजीज निवासी शंकर नगर कस्बा वह थाना शिवली कानपुर देहात को भी पुलिस ने दौडाकर पकड लिया उपरोक्त आरोपियों की तलाशी के दौरान पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.जिसमें से एक मोबाइल दिनांक 6/12/2023 की लूट की घटना से संबंधित होना पाया गया है, जिस सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 413/ 23 धारा 394 आईपीसी थाना शिवली कानपुर देहात पर पंजीकृत है पुलिस मुठभेड में घायल दोनों अभियुक्तों को उपचार हेतु सीएचसी शिवली भेजा गया है . शिवली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त साहिल पुत्र बब्बू के कब्जे से 01 अदद Vivo मोबाइल व 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है जबकि दूसरे गिरफ्तार अभियुक्त मेहताब पुत्र जयकुल हक के कब्जे से मु0अ0सं0-413/23 धारा 394 IPC में लूटा गया 01 अदद Vivo मोबाइल नीला व 01 अदद 12 बोर तमंचा, 01 अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ है तीसरे अभियुक्त इमरान के कब्जे से 01 अदद oppo मोबाइल व 01 अदद मोटर साइकिल नं0- UP 78 FH 9592 सफेद अपाचे बरामद हुआ है.उपरोक्त अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्त गणों के विरुध्द नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. एवं गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. उपरोक्त अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी करने मेंप्र0नि0 शिवनारायन सिंह थाना शिवली जनपद कानपुर देहात, निरीक्षक राजपाल सिंह थाना शिवली जनपद कानपुर देहात, उ0नि0 कृपाल सिंह थाना शिवली जनपद कानपुर देहात, उ0नि0 राम सिंह थाना शिवली जनपद कानपुर देहात, हे0का0 दिलीप सिंह थाना शिवली जनपद कानपुर देहात, का0 प्रदीप कुमार एवं कांस्टेबल अंकित तोमर का सराहनीय योगदान रहा