विद्यालय में पौधे रोपित कर बच्चों संग मनाया जन्मदिवस

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
26 जुलाई 2023 *#औरैया।*
दिबियापुर निवासी और जीएस लाॅ कालेज के लाॅ छात्र अजय बाथम ने अपने जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए बुधवार को विकासखंड भाग्यनगर के प्राथमिक विद्यालय जैतपुर-फफूँद में नन्हें मुन्ने बच्चों संग जन्मदिवस मनाया। बच्चों को मिष्ठान खिलाकर पेन, पेन्सिल व टाॅफी वितरित की। अजय बाथम ने बताया कि प्रकृति के संरक्षण हेतु वह नेशनल यूथ एवार्डी नेहा कुशवाहा और विद्यालय के प्रधानाध्यापक ज्ञान प्रकाश से बेहद प्रभावित हैं।छात्र अजय बाथम ने कदम्ब, कंज, गोल्डमोहर, चितवन व अशोक के कुल चौदह पौधे विद्यालय ले जाकर बालसंसद टीम के सदस्यों के साथ विद्यालय परिसर में स्वयं श्रम करते हुए सभी पौधे रोपित करवाये। बालसंसद सदस्यों में मयंक, अश्विनी, केशव, यश, आकाश, आशिक बाबू, ऋतिक, कृष्णकुमार, शिवा, दीपान्शू ने रोपित किये गये पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली। प्रधानाध्यापक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि चाहरदीवारी विहीन विद्यालय परिसर को हराभरा बनाने में अजय बाथम के इस तरह के अमूल्य योगदान के लिए विद्यालय परिवार आभारी है।
 
				 
					 
					





