परगनाधिकारी सिकंदरा एवं क्षेत्राधिकारी सिकंदरा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
18 जुलाई 2023
सिकंदरा
लाइन आर्डर का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी। क्षेत्राधिकारी
सिकंदरा कानपुर देहात। आज थाना सिकंदरा के आगंतुक कक्ष में परगनाधिकारी सिकंदरा सुरभि शर्मा एवं क्षेत्राधिकारी सिकंदरा प्रिया सिंह की अध्यक्षता में आगामी आने वाले मुस्लिम भाइयों के मोहर्रम त्यौहार पर शांति व्यवस्था को लेकर पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में करीब चार दर्जन मुस्लिम एवं हिंदू भाइयों ने भाग लिया। बैठक के दौरान परगनाधिकारी सिकंदरा ने शांति व्यवस्था को लेकर सभी लोगों को सख्त दिशा निर्देश दिए। जबकि वहीं पर क्षेत्राधिकारी सिकंदरा प्रिया सिंह ने ताजिया दारो को शासन के लाइन आर्डर का पाठ पढ़ाया। एवं ताजिया दारो को निर्देश दिया कि हर ताजिया दार 10 वॉलिंटियर की लिस्ट मुझे सोप दें। तथा ताजियों की ऊंचाई अपने सिर्फ निर्धारित मानक के आधार पर होनी चाहिए। ताजिया उठने के बाद आम सड़क पर ताजिया नहीं रोके जाएंगे। नियमों का उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में थाना प्रभारी सिकंदरा अमरेंद्र बहादुर सिंह के अलावा सब इंस्पेक्टर मौजूद थे। बैठक में शामिल होने वाले प्रमुख रूप से परवेज आलम मोहम्मद कलाम जावेद खां विनोद शुक्ला राजेश खन्ना विवेक दिवाकर रजाक कुरैशी मोहम्मद इस्लाम जितेंद्र खटीक एवं आधा दर्जन नगर पंचायत सिकंदरा के सदस्य गणों ने भाग लिया।