नवागत उप जिलाधिकारी ने तहसील का किया निरीक्षण

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर नवागत उप जिलाधिकारी ने तहसील का किया निरीक्षण किया ।इस दौरान तहसील के सभी कार्यालयों का निरीक्षण कर अभिलेखों देखकर उनके रख रखाव सही ढंग से करने के निर्देश दिए ।
तहसील बीघापुर के नवागत उप जिलाधिकारी क्षितिज कुमार द्विवेदी ने सोमवार को तहसील स्थित माल विभाग , संग्रह, आर के आफिस , अभिलेखागार , खतौनी आफिस, सब रजिस्टार कार्यालय, तहसीलदार न्यायालय एवं कार्यालय; उप जिलाधिकारी न्यायालय सहित सभी विभागों का भौतिक निरीक्षण किया
। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अभिलेखों का सही रख रखाव करना जरूरी है । अभिलेखों का रख रखा सही न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
। निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ सफाई भी देखा ।उन्होंने कहा कि तहसील परिसर की साफ सफाई रखना हम सब का कर्तव्य है । कार्यालयों स्वच्छ रहने से कार्य करने की क्षमता बढ जाती है । इस लिए सभी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे ।
 
				 
					 
					





