उत्तर प्रदेशलखनऊ

खंड विकास अधिकारी ने ग्रीष्मकालीन गौशाला का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश !


ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क तहसील चकरनगर ब्यूरो नीरज त्रिपाठी

चकरनगर/इटावा। खंड विकास अधिकारी चकरनगर ने हरौली बहादुरपुर स्थित गौशाला का निरीक्षण कर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अब गर्मी का मौसम है गौशाला में रह रहे पशुओं की देखभाल बहुत ही जिम्मेदारी के साथ की जानी चाहिए समय पर खाना और पानी का इंतजाम के साथ-साथ छांव की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया, इस दौरान संबंधित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। जिन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

वृहस्पतिवार को खंडविकास अधिकारी विवेक कुमार व पंचायत मंत्री नीलेश कुमार ने ग्राम पंचायत हरौली बहादुरपुर में स्थापित गौशाला का निरीक्षण किया पशुओं को हरा चारा दिया जा रहा है इस बात पर निरीक्षण कर्ताओं ने ग्राम प्रधान मनीष दीक्षित व संबंधितों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। विवेक कुमार ने वहां गौवंशी पशुओं के लिए भूसा, हरा चारा, पानी, सफाई आदि व्यवस्थाओं का वारीकी से जायजा लिया। गौशाला में 107 गोवंशी संरक्षित होना बताया गया। गौशाला में गौवंशी के भरण-पोषण के लिए भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने और प्रतिदिन हरा चारा की उपलब्धता कराए जाने के विषय में जानकारी दी गई। ???????????? ने पंचायत मंत्री को निर्देशित किया कि गौशाला में संरक्षित गौवंशों के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में भूसा की उपलब्धता वनाए रखें। वहीं खंड विकास अधिकारी ने संबंधितों को यह भी निर्देश दिए कि यहां पर उपस्थित दो केयरटेकर जो गौवंशों पर पूरी नजर बनाए रखें कहीं जरा सा भी कोई पशु बीमार हालत में दिखाई दे या कोई लक्षण उभर कर सामने आए तो तत्काल उसकी रिपोर्ट संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी राजपुर को दी जाए और उसकी एक रिपोर्ट हमारे भी कार्यालय में प्रेषित की जाए। समय से इलाज और उसके रखरखाव की व्यवस्था फौरी तौर से तत्काल की जाए।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button