उत्तर प्रदेश

सीएमओ ने शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया निरीक्षण,दिए निर्देश !

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क

शिव शंकर पाण्डेय

कानपुर देहात।
गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह ने शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ सफाई का जायजा लिया और सभी कक्षों का निरीक्षण कर केंद्र प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सीएचसी शिवली में सीएमओ निरीक्षण करते हुए !


गुरुवार की दोपहर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने आयुष कक्ष, टेलीमेडिसिन कक्ष, ए एनसी कक्ष व प्रसव कक्ष सहित दवा वितरण कक्ष का जायजा लिया और अस्पताल की साफ-सफाई को लेकर साफ-साफ निर्देश दिए। सीएससी के अंदर खराब पड़े वाटर कूलर को तत्काल मरम्मत को लेकर केंद्र प्रभारी राशि जैन को आदेशित किया। वही प्रसव कक्ष की साफ-सफाई को लेकर संतुष्टि व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के समय किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाए लापरवाही बरतने वाले पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सीएससी प्रभारी राशि जैन सहित स्टॉप के सभी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button