उत्तर प्रदेशलखनऊ

चित्रों के साथ वन विभाग ने सरस्वती शारदा विद्या मंदिर में आयोजित की वन्य जीव संरक्षण रैली !

वन्यजीव सप्ताह पर विशेष
चित्रों के साथ वन विभाग ने सरस्वती शारदा विद्या मंदिर में आयोजित की वन्य जीव संरक्षण रैली

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर

वन्यजीवों का संरक्षण हम सबका मूल कर्तव्य वन्यजीवों के बिना मानव जीवन संभव है उक्त बात वन दरोगा एन के मिश्रा ने गाँधी जयंती पर सरस्वती शारदा विद्या मंदिर झींझक में वन्य जीव संरक्षण पर रैली निकालने से पूर्व बच्चों को सम्बोधित करते हुए कही इस अवसर पर नेपाल देश से गाँधी पर्यावरण योद्धा सम्मान प्राप्त उक्त विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना ने कहा कि हमारे पिता जी बताया करते थे कि मलेशिया देश ने खुले में शौच मुक्ति की सफाई के लिए भारत से अपमार्जक के रूप में सुअर आयात किए थे इन सूअरों ने डोडो पक्षी द्वारा जमीन पर दिए गए अंडों को भी खा डाला जिससे डोडो पक्षी विलुप्त हो गया और इस पक्षी के द्वारा एक पेड़ का बीज खाया जाता था जो उसके पेट से 8 से 10 घंटे तापमान लेने के बाद ही अंकुरित होता था डोडो पक्षी के विलुप्त होने पर किस पेड़ के बीज भी पर्याप्त टेंपरेचर ना मिलने से नहीं उग सके इस तरह डोडो पक्षी के विलुप्त होने से एक प्रकार के पौधे की प्रजाति भी विलुप्त हो गई यह रैली ग्रामीण बैंक, पुरानी बस्ती होते हुए उक्त विद्यालय में आकर समाप्त हुई राज्य अध्यापक एवं पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि वन्य जीवों के शिकार पर पच्चीस हजार रुपए जुर्माना और सात साल की कैद हो सकती है इस चित्रकला प्रतियोगिता में कोमल मीनाक्षी खुशहाली वैशाली खुशी अनामिका पलक सुजाता सुनैना सीता गीता प्रियंका शालिनी अभिमन्यु, रामजी सहित अनेकों बच्चों ने खरगोश कछुआ हाथी हिरन चीता मोर कबूतर दरियाई घोड़ा आदि वन्यजीवों के आकर्षक एवं ममस्पर्शी चित्र लिए भैया बहनों भूल न जाना, वन्य जीव सप्ताह मनाना। हम बच्चों का है सपना, वन्य जीव सुरक्षित रहे अपना के नारे लगाते हुए चल रहे थे नीरज मिश्रा वन दरोगा इरशाद अली वनरक्षक हरिशंकर वनरक्षक रामचंद्र बीट प्रभारी इंसाफ अली रामदीन पाल आदि बच्चों के साथ नारे लगाते हुए चल रहे थे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button