मुख्य विकास अधिकारी ने भोजन सामग्री, स्टेशनरी सामग्री एवं दैनिक उपयोगी सामग्री की आपूर्ति के संबंध में जेम पोर्टल पर किए गए टेंडर की बैठक, दिए निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
25 अगस्त 2022
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में केजीबीवी गौर अमरौधा में भोजन सामग्री, स्टेशनरी सामग्री एवं दैनिक उपयोगी सामग्री की आपूर्ति के संबंध में जेम पोर्टल पर किए गए टेंडर की बैठक कार्यवाही आहूत की गई। उक्त बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, आदि सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में जनपदीय समिति द्वारा सर्व सहमति से अपलोड की गई उक्त बिडो में दैनिक सामग्री के आवेदनकर्ताओ को अभिलेखीय कमियों को पूर्ण करने हेतु जेम शर्तो के अधीन समय देने पर निर्णय हुआ। साथ ही भोजन सामग्री की आपूर्ति हेतु प्राप्त निविदादाताओं की तकनीकी निविदा खोले जाने पर निर्णय लिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्टेशनरी सामग्री हेतु 3 बार निविदा आमंत्रण विस्तार के उपरांत भी 2 आवेदनकर्ताओ के आने के कारण नियमो के आलोक में सक्षम अधिकारी से अनुमति लेते हुए तकनीकी बिड खोली जाए जिस पर क्रय समिति द्वारा उक्त निर्णयों पर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की गई।
तदुपरांत बैठक का समापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया द्वारा उपस्थित सदस्यो का धन्यवाद ज्ञापन देते हुए किया गया।