जागृति प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ महिलाओं ने बीडीओ की कार को घेरा
ब्लॉक परिसर में हंगामा काटते हुये संगीता यादव को हटाये जाने की मांग की
जीटी -7, सुनील कुमार ओझा संवाददाता तहसील अजीतमल ब्यूरो रिपोर्ट, 29 जुलाई 2024
#अजीतमल,औरैया। सोमवार को अजीतमल ब्लॉक परिसर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने हंगामा काटते हुए बीडीओ की कार को घेर लिया तथा आईपीआरपी संगीता यादव को न हटाये जाने पर रोष प्रकट करते हुए उन्हें तुरन्त हटाये जाने की मांग की। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिलाओ को समझाकर शान्त किया।
ज्ञात हो भदसान संकुल के अंतर्गत 17 गाँव आते हैं। जागृति प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ अंतर्गत स्वयं सहायता समूह संचालित हैं। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन लखनऊ की ओर से धनराशि समूहों के खाते में भेजी जाती है। किसी व्यक्तिगत सदस्य के खाते में धनराशि भेजने का प्रावधान नहीं है। समूह की महिलाओं का आरोप है कि ब्लॉक में सितम्बर 2023 से कार्यरत आईपीआरपी (आंतरिक प्रोफेशनल रिसोर्स परसन) संगीता यादव द्वारा समूह की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। जातिगत शब्दों के साथ बुरे बर्ताव के साथ भगाया जाता है। कोई धनराशि भी अवंटित नहीं की जा रही है। समूह को आहरित की जाने वाली धनराशि में से 20 प्रतिशत कमीशन बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है। ये महिलाएं आई पी आर पी को हटाये जाने की मांग करते हुए पूर्व में कार्य देख रहे ब्लॉक मिशन प्रबन्धक विमल कुमार को वापिस पटल पर बुलाये जाने की भी बात कहते हुए इनके द्वारा एक ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को दिंनाक 26 जुलाई 24 को सौपा गया था। जिसमें सोमवार तक संगीता यादव को हटाये जाने तथा विमल कुमार को वापिस पटल पर लाने की मांग की गयी थी। मांग पूरी न होने पर आज सोमवार को पुनः समूह की महिलाओ ने ब्लाक परिसर में पहुंचकर खण्ड विकास अधिकारी अतुल यादव की कार को घेरते हुए अपनी मांग पूरी करने की मांग की। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी राज कुमार ने महिलाओं को समझाकर शान्त किया। वही बीडीओ अतुल कुमार यादव से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन उनका फोन बन्द जाता रहा।