उत्तर प्रदेश

कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर जल्द बनेगा अंडर पास लम्बे जाम से लोगो को मिलेगी निजात

जनवरी 2025 से चालू होने की संभावना बरसात बाद होगा काम शुरू

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात/औरैया उप्र, विशेष संवाददाता सुरेश यादव।

वर्षो से लंबित अधर मे लटका कंचौसी रेल ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा न होता देख रेल और प्रदेश शासन के अधिकारी इसके समाधान के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे थे। जिसका हल तलासने के लिए रेल प्रशासन के साथ स्थानीय राजनीतिक जन प्रतिनिधि नगर और आस पास के लोग मांग कर रहे थे ।
जिसको ध्यान मे रखकर पिछ्ले मंगलवार को डीएफसी व दिल्ली हावड़ा रेल ट्रेक अधिकारियो की संयुक्त टीम कंचौसी रेल क्रासिंग संख्या 5 सी पर पहुंच जो दो जनपद औरैया कानपुर देहात सीमा का रेल फाटक है जगह की लम्बाई चौड़ाई का आकलन किया, यह अंडर पास दोनो तरह 3 सौ से 4सौ मीटर के लगभग लम्बा बनाया जायेगा जिसकी चौड़ाई 20 मीटर होगी जिस पर तीन करोड से अधिक रूपये खर्च आयेगा जो तीन माह मे बनकर तैयार हो जायेगा जिसके अगले वर्ष शुरू मे चालू होने की योजना है। बाद मे इस टीम ने स्टेशन पर पहुंचकर स्थानीय स्टेशन अधिकारियो से बात की।

इसके निर्माण हो जाने से कंचौसी फाटक पार करने के लिए वर्षो से परेशान पैदल व वाहन चालको को जरूर राहत मिलेगी। लेकिन इसमे अधिकांश समय पानी भरे रहने से यातायात प्रभावित होगा इसकी अभी से लोगो मे आशंका है, क्योकि रेलवे द्वारा पिछ्ले वर्षो मे कंचौसी स्टेशन के पास गेट संख्या 4 परजनी व 7 सी बिझाई पर बने अंडर पास मे अधिक समय पानी भरा रहता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button