उत्तर प्रदेशलखनऊ

सास ससुर देवर ने दंपति को मारपीट कर मासूम के साथ घर से निकला

पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई

जीटी- 70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
08 सितंबर 2023

#बिधूना,औरैया।

महिला ने सास ससुर व देवर पर मार गलौज मारपीट कर उसके पति व मासूम बच्चे समेत घर से निकलने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिलकपुर सरमेड़ी निवासी शिवकातीं पत्नी अनुराग सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी शादी लगभग 7 वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन शादी के बाद से उसके ससुर राजबहादुर पुत्र सोवरन लाल, सास शकुंतला देवी, देवर आशीष आदि ससुरालियों द्वारा उसे व उसके पति को आए दिन गाली- गलौज कर प्रताड़ित किया जा रहा है। इसी के चलते उपरोक्त लोगों ने उसे उसके पति व मासूम बच्चे के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर घर से निकाल दिया है, जिससे वह भूखी प्यासी अपने पति व मासूम बच्चे को लिए दर-दर भटक रही है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button